Posts

Showing posts from May, 2019

वक्त जैसा भी हो उसमें कायम रहें !

Image
वक्त जबरदस्त है, जब  निकल जाता है तो भी परेशान करता है,  बार-बार वक्त निकलने और कुछ न कर पाने का गम का,  ठीक इसी तरह अपना सही वक्त नहीं आने का दुःख...., जी हाँ यानी सही वक़्त निकल जाने का गम या फिर सही वक्त नहीं आने का गम.....,  यानी हर दम जीवन में एक बोझ....और वो भी वह बोझ जिसका जीवन में वास्तव में कोई कोई वजूद  है ही नहीं....!                                                                 वक्त जैसा भी हो उसमें कायम रहें, अगर सही नहीं भी है तो भी अपने को कायम रखें क्योंकि वक्त का बदलना तय है, कब और कैसे यह वक्त की कोख  में है, बस इंतज़ार करिए न रुके......न भागे, यही जीवन है.....!  जिंदगी के सफर में कभी जीत होगी तो कभी हार भी, कभी खुशियां होंगी तो कभी गम भी पर  में भी विचलित या भटकने से बचें, क्योंकि जितनी सांसें भगवान् ने तुम्हारी लिखीं हैं उन्हें तुमसे समय से पहले कोई नहीं छीन सकता...इसलिए उससे पहले समर्पण कभी न करें ! जीवन चलने का नाम....बस चलना आपको है यह काम आपके लिए कोई और नहीं कर सकता !

जिंदगी, तू काश एक परिंदे सी हो...पंख खोलूं तो उड़ान हो, नजर सदा जमीं पर रहे और मंजिल-मेरी आसमान हो !

Image
जिंदगी बहुत बेशकीमती है, एक खूबसूरत  दिया हुआ  तोहफा है ईश्वर का-आपको... इस जीवन का सम्मान करें और इसको खुलकर जियें, एक आजाद पंछी की तरह-जिसकी उड़ान का कोई दायरा नहीं, न उसमें ऊंचाई का कोई बंधन,  एक उन्मुक्त- एक अनंन्त उड़ान, न मंजिल की चाहा न कुछ खोने का गम ! एक परिंदे की तरह अपने सफर के हर पल का आनंद लीजिये.....सिर्फ यही क्षण के आप  मालिक हैं, सिर्फ यही क्षण आपका है-जो बीत गई, सो बात गई, और जो आने क्षण आने वाला है उस पर तुम्हारा कोई अधिकार नहीं, सिर्फ और सिर्फ यही क्षण तुम्हारा है ! जिंदगी, तू काश एक परिंदे सी हो....पंख खोलूं  तो उड़ान हो, नजर सदा जमीं पर हो और मंजिल....और मंजिल -मेरी आसमान हो !  जब  हमारे सामने खुशियाँ होती हैं तो हमारे पास वक्त नहीं होता, और जब  हमारे पास वक्त होता है  तो हम  खुशियों का आनंद लेने के काबिल नहीं होते.....वक्त हाथ से निकल गया होता है! अगर आप गौर से देखें तो पायेंगें की आपके आस-पास सब है, बस  जो नहीं है वो है आपकी इच्छाशक्ति की कमीं जो आपको इस क्षण का आनंद लेने से रोकती है, जहाँ "सब" होता है वहां "बस" की कहीं  जगह नहीं