वक्त जैसा भी हो उसमें कायम रहें !


वक्त जबरदस्त है, जब  निकल जाता है तो भी परेशान करता है, 



बार-बार वक्त निकलने और कुछ न कर पाने का गम का, ठीक इसी तरह अपना सही वक्त नहीं आने का दुःख....,जी हाँ यानी सही वक़्त निकल जाने का गम या फिर सही वक्त नहीं आने का गम....., 

यानी हर दम जीवन में एक बोझ....और वो भी वह बोझ जिसका जीवन में वास्तव में कोई कोई वजूद  है ही नहीं....!                                                                



वक्त जैसा भी हो उसमें कायम रहें, अगर सही नहीं भी है तो भी अपने को कायम रखें क्योंकि वक्त का बदलना तय है, कब और कैसे यह वक्त की कोख  में है, बस इंतज़ार करिए न रुके......न भागे, यही जीवन है.....! 



जिंदगी के सफर में कभी जीत होगी तो कभी हार भी, कभी खुशियां होंगी तो कभी गम भी पर  में भी विचलित या भटकने से बचें, क्योंकि जितनी सांसें भगवान् ने तुम्हारी लिखीं हैं उन्हें तुमसे समय से पहले कोई नहीं छीन सकता...इसलिए उससे पहले समर्पण कभी न करें !


जीवन चलने का नाम....बस चलना आपको है यह काम आपके लिए कोई और नहीं कर सकता !

Comments

Popular posts from this blog

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !

संघर्ष ही जीवन है....हार मिथ्या है, संघर्ष करें....समर्पण नहीं !