विश्वास करिए अपने आप पर, अपने विश्वास पर !
तू ही है मेरा आज, तू ही मेरा कल हो ,
तू ही सफर मेरा, तू ही मेरी मंजिल हो ,
तू ही है दिशा मेरी, तू ही विश्वाश अटल हो,
'शब्द' जहां सरल हों,और....जहां न हो शब्दों की गुंजल,
रिश्तों में हों मुश्किलें, पर हर मुश्किल का हल हो!
आप की असली ताकत और कुछ नहीं, और कोई नहीं बल्कि वह है आपका आत्म-विश्वास, वही आपके साथ आज भी है आपके साथ कल भी रहेगा, जहां कभी कोई आस काम नहीं आएगी वहां आपका विश्वास काम आएगा, आपके विश्वास पर ही आपका सफर निर्भर करेगा और आपका विश्वास ही आपकी मंजिल तय करेगा !
विश्वास करिए अपने आप पर, अपने विश्वास पर !
विश्वास करिए अपने आप पर, अपने विश्वास पर !
Comments
Welcome to 업소 추천 Goyang Casino, 마틴 배팅 the 유흥후기 leading casino with the best slots, bingo and other games, table games and live dealer games.Events · 마틴 게일 Events · 여수 op 사이트 Contact Us