अपने ख़राब समय में रफ़्तार की बजाय सयंम को तवज्जो दें !

 रुको और देखो......आपको अपने जीवन में कुछ चीजें बदली हुई मिलेंगी उनमे से एक है परिस्थितियां और दूसरा आपका आत्मविश्वास !


समय अगर सही नहीं है तो....रुकिए और आने आप को कुछ समय दो....आपको कुछ समय पश्चात् अपनी परिस्थितियाँ बदली हुई मिलेगी  और आप नई उर्जा से अपनी बदली हुई परिस्थितियों में अपने नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढेंगे और आपकी गाडी फिर पटरी पर होगी.....अपने ख़राब समय में रफ़्तार की बजाय सयंम को तवज्जो दें !

कठिन  समय हमें तोड़ता है....और बिखेरता है-  टूटने और जुड़ने.....बिखरने और सिमटने के बीच  जो बात बहुत जरूरी है वह है-  सयंम और समय , जिसने इन दोनों का ध्यान रखा वह संवर गया वह तर गया .....!







Comments

Popular posts from this blog

" यह वक्त भी बीत जाएगा " !

मन बहुत ही चंचल है इसे बांधें रखें, अपने काबू में रखें..और अपने बाकी बंधन खोल दें !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !