अपना सफ़र जारी रखना....और जिंदगी के तराज़ू में कठिनाइओं से विश्वास को भारी रखना !


अपना सफ़र जारी रखना.......और जिंदगी के तराज़ू में कठिनाइओं से विश्वास को भारी रखना !

सफर............सफ़र शब्द, आते ही हमें हमारे जहन में यही आता है की चलना होगा.........!

मंजिल दूर है उस तक पहुँचने के लिए चलना होगा, सफ़र लंबा हो सकता है, सफ़र काँटों भरा हो सकता है, सफ़र थकाने वाला हो सकता है, सफ़र घुमावदार भी हो सकता है.....! लेकिन मंजिल पास तभी लगेगी जब हम चलेंगे, सफ़र छोटा तभी होगा जब हम आगे बढ़ेंगे, काँटे सफ़र के तभी हटेंगे, जब हम आगे बढ़ कर उनको अपने रास्तों से हटाएँगे.........,और यह करते वक्त हो सकता है की हमारे हाथ छिल भी जाएँ, और हमें लगे कि अब और आगे नहीं बढ़  सकते अब रुकना होगा, लेकिन यही वह क्षण होगा जब तुम्हे कायम रहना होगा.......और आगे को बढ़ना होगा,अपना सफ़र जारी रखना होगा ! 

इस सफ़र में तुम थकोगे भी, लेकिन वह थकान क्षणिक होगी.....और मंजिल को पाने का आनन्द उस थकान से कही गुना ज्यादा होगा इसलिए अपना सफर जारी रखिए तब तक कि मुकाम न हासिल हो, क्योंकि इस दुनिया में बहुत से लोग सवेरे के इन्तजार में भोर होते-होते आत्मसमर्पण कर देते हैं, हार मान लेते हैं.......और उनकी हार के साथ ही सवेरा चढ़ जाता है,यानि की मंजिल के नज़दीक पहुँच कर भी वह हार मान लेते हैं....... हार जातें हैं, और यही तुम्हे नहीं करना है, कतई भी नहीं.......!

सफ़र बहुत बार घुमावदार भी होगा, जैसे-जैसे तुम आगे बढ़ते जाओगे बहुत बार तुम्हे ऐसा लगेगा कि रास्ते घूम कर जहाँ से तुम चले थे वहीँ को वापिस लौट रहे हैं, तुम्हे लगेगा की वापिस लौट चलें, पर यहीं......तुम्हे अपने निर्णय को मजबूत रखना है क्योंकि आपको अगला मोड़ जरूर मंजिल की ओर ले जायेगा, यह तय है  !

सफर का आनंद लीजिए, सफ़र के उतार-चढ़ाव को स्वीकार कीजिए, अगर आप अपना सफ़र जारी रखेंगे तो आप जिन्दगी में कभी भी SUFFER नहीं करेंगे......! 

मंजिलें आपके पास चल कर कभी नहीं आएगी.... मंजिलों की जरुरत आपको है , न की मंजिल को, आपको ही उसके पास जाना पड़ेगा...... ! 

सफ़र की मुश्किलें आपकी रफ़्तार को धीमा जरूर कर सकती है, पर रोक नहीं सकती.... और जब तुम्हें ऐसा लगे तो अपनी रफ़्तार धीमा कर लेना ........ पर रुक कर बैठ ही नहीं जाना ! 

आगे बढ़ते रहना धीरे ही सही , पर सफ़र जारी रखना.....! 

मंजिल मुझे मिले या नहीं, पर मेरा सफ़र जारी रहेगा......, 
मुश्किलों का वजन भले ही बड़ा होगा, 
किन्तु जिंदगी के तराज़ू में, मेरा विश्वास उस पर भारी रहेगा.......!


Comments

Anonymous said…
Very nice.......ultimate

Popular posts from this blog

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !

संघर्ष ही जीवन है....हार मिथ्या है, संघर्ष करें....समर्पण नहीं !