अपनी कुछ आदतें समय रहते बदलिए....इससे पहले की समय उनको बदल दे !



अपनी कुछ आदतें समय रहते बदलिए....इससे पहले की समय उनको बदल दे !

हमारी कुछ आदतें जो हमें लंबे समय में जाकर हमारे लिए परेशानी बन जाती है, उन्हें समय रहते सुधारना बहुत जरुरी है वर्ना वो आदतें हमारे नियंत्रण से बाहर हो और अंत में हमारी किस्मत बन जाती हैं :

हम अपने किसी भी सरल काम को जब तक की कठिन या complicate नहीं बना लेते तब तक उस काम को अंजाम तक नहीं पहुंचाते और जब वो कठिन हो जाता है तब अपनी किस्मत को कोसतें हैं, इसलिए सदा सरल काम को सरलता पुर्वक करें !

अपना दुखड़ा हर किसी को न बांटिये, हर किसी के पास अपने दुःख हैं और कोई नहीं चाहता की उसकी गठरी में और वजन पड़े, इसलिए किसी से कुछ देर अगर मिलें भी तो कुछ मीठा हो जाए....यानि कुछ हलकी-फुलकी मीठी बातें करें, खुद भी हलके रहें और दूसरे को भी हल्का रखें ताकि आपसे वो आगे हो कर बात करना चाहे !

हमेशा complaint....हमेशा शिकायत, complaint box न बनें हर परिस्थिति हर लोग आपके अनुसार नहीं हो सकते, उन्हें बदलने या उनसे शिकायत करने की बजाए उन्हें अपनालें जितना लोगों को, परिस्थितियों को resist करोगे उतनी ही वह persist करेंगी, ‘More U resist, more it persist’.

आप बहुत महान हैं, बाकी सब अज्ञानी हैं इस विचारधार का तुरंत त्याग करें, अगर अपनी जिन्दगी का सफ़र आराम से और मंजिल तक पूरा करना है तो, लोगों को हमेशा समझाने की बजाए कुछ उनसे भी समझने का प्रयास करें !

आपका अहम और आपका वहम कभी आपको लोगों के बीच लोकप्रिय नहीं बना सकता बल्कि आपको लोगों की नजर में गिरा जरुर सकता है, इसलिए किसी भी बात का अभिमान न करिए, और न ही किसी के प्रति कोई वहम पालिए, जो सामने है वही यथार्थ है !

Copy cat मत बनिए भगवान नें आपको सुन्दर शरीर और उससे भी सुंदर दिमाग दिया है उसका इस्तेमाल करिए, हर दूसरे के द्वारा बनाया हुआ रास्ता आपकी मंजिल पर पहुंचे ऐसा जरुरी नहीं, हर दूसरे के द्वारा किया गया काम आप पर भी लागू हो ऐसा भी जरुरी नहीं, इसलिए नक़ल से बचिए......और अक्ल को बचाइए !

अपनी आदतें, अपनी इच्छाएं कभी भी दूसरे पर न थोपें, खासकर अपने बच्चों पर, आपने अपना रास्ता बनाया उस पर चले, उनको भी अपना रास्ता अपनी मंजिल चुनने दें, ऐसा आप जो करतें हैं तो यह तय है की वह आपसे दो कदम आगे ही जायेंगें.....जी हाँ बिलकुल दो कदम आगे !

सुधार लूँ अपनी आदतें समय रहते यही मेरा प्रयास हो....,
न मन में अहम हो, न वहम हो, जितना मेरा है और जो मेरा है, बस वही मेरे पास हो !





Comments

Popular posts from this blog

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !

संघर्ष ही जीवन है....हार मिथ्या है, संघर्ष करें....समर्पण नहीं !