आपकी जिन्दगी बदलने वाली है...!


आपकी जिन्दगी बदलने वाली है......जी हाँ पर इसके लिए आपको ही प्रयास करना होगा, यह काम आपके लिए कोई और नहीं करेगा....!

जो आप के साथ अभी इस वक्त घट रहा है उसके लिए कौन जिम्मेदार है उसका मंथन कतई न करें, आप या कोई और, अपने आप को इन सवालों में न उलझाएं !
                    
जो आप के साथ घट रहा है उससे आपका बुरे से बुरा क्या हो सकता है, परिस्थितियाँ आपका क्या बुरा कर सकती हैं, और इनका आप पर क्या असर पड़ेगा , जी हाँ बुरे से बुरे में भी आप का कुछ नहीं बिगड़ने वाला, तो फिर चिंता किस बात की !

आप अपनी इच्छाओं को जरूर पूरा करें, उनको रोकें नहीं, कौन क्या कहता है, कौन क्या कहेगा इसकी रत्ती भर भी परवाह न करें !

अगर आपका मन परेशान हो तो अपने बच्चों के साथ बच्चे बन जाएँ, सब काम छोड़ दें और अपने परिवार के साथ समय बिताएं !

जो बातें आपको परेशान करती हैं उनको पकडे न रखें, अपना ध्यान कहीं और लगाएं ,अपना शरीर और मन पूरी तरह ढीला छोड़ दें !

आप दुनिया के सबसे खूबसूरत इंसान हैं, अपनी तुलना किसी से न करें !

जिन्दगी की भागम-भाग से बचें, अपने और अपने परिवार को समय दें, साल में एक बार कहीं बाहर घूमने जरुर जाएँ !

अपनी दिनचर्या के बीच अपनी मुस्कान का भी ध्यान रखें, न इच्छा हो तब भी कभी कभार कुछ देर के लिए आँखें बंद कर मुस्कुराएं आपका चेहरा चेरहा, आपका मन भाग-दौड़ के बीच हल्का हो जाएगा !

जो काम लगातार कर रहें हैं उसे कुछ देर के लिए विराम दें और कुछ और करें, एक ही काम लगातार न करतें रहें !

आप कर सकतें हैं, क्योंकि बस आप कर सकतें हैं यही जीवन जीने का मंत्र हो !

किसी का बुरा न सोचें न करें, चीजें और बातें लौट लौट कर वापिस आती हैं !

जितना हो सके, जितना कर सकें औरों की मदद करें, उसके बदले आप को क्या हासिल हो रहा है उसकी चिंता बिल्कुल न करें !

आप क्या कर रहें हैं, क्या बोल रहें हैं, क्या चाहतें हैं  वो अपने आप पर सबसे पहले लागू करें !

आपकी जिन्दगी आप ही बदल सकतें हैं, कोई और आपके लिए यह कतई नहीं कर सकता !








Comments

Popular posts from this blog

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !

संघर्ष ही जीवन है....हार मिथ्या है, संघर्ष करें....समर्पण नहीं !