समय चलता रहता है निरंतर एक नदी की तरह !
हर समय एक सा नहीं होता.....हर समय अगर अच्छा नहीं होता तो बुरा भी ज्यादा देर तक नहीं रहता.....और यही वह समय होता है जब हमारे धीरज की असली परीक्षा होती है, बहुत सी बार हम कठिन परिस्थितियों में लगभग-लगभग टूटने की स्थिति में पहुँच जातें हैं और इस समय तीन बातों को हमेशा याद रखना चाहिए, मुमकिन ही नहीं सुनिश्चित है की बुरे समय की कोई बड़ी दुर्घटना टल जायेगी !
यह तीन बातें हैं:
१) याद करें अपने भगवान, अपने इष्ट देवता को..... प्राथना करें की वो आपको, इतनी ताकत दे की आप अपने और अपनों के काम आ सकें !
२) अपने अच्छे समय को याद करें, जी हाँ कभी आपका समय अच्छा भी था, और आगे भी अच्छा होगा, आज नहीं, तो कल होगा !
३) याद करें उन लोगों को जिनकी समस्याएं आपसे बड़ी हैं, जिनकी कठिनाइयां, परेशानियां तूफान की तरह हैं फिर भी वह कायम हैं एक मजबूत चट्टान की तरह, फिर आप क्यों नहीं कायम रह सकते, अपने आप पर सदा विश्वाश रखें !
ध्यान रखना समय चलता रहता है निरंतर एक नदी की धारा की तरह, धारा के विपरीत चलने की बजाय उसके साथ उसकी दिशा में ही चलें, व्यर्थ प्रयास न करें, समय के बदलने का, धारा के बदलने का इन्तजार करिए !
Comments