सफल व्यक्तियों की सफलता के सफल सूत्र !


सफल व्यक्तियों की सफलता के सफल सूत्र :

१) अपनी वाणी में सयंम रखें,  जितनी जरुरत हो उतना ही बोलें !

२) दूसरों को सुनने की आदत डालें !

३) आप सर्व-ज्ञानी हैं, इस विचारधारा का तुरंत त्याग करें !

४) जिम्मेदारी उठाएं, उनसे भागें नहीं !

५)  आप कर सकतें हैं, अपने अंदर इस बीज को आज से, अभी से विकसित करें !

६)  मुस्कुराएं, दुःख व दर्द चरम पर हो तब भी, और मुस्कराहट ही  लोगों में बाँटिये   !

 ७) जो भी करें अपना सौ प्रतिशत लगा कर करें !

८) जो तुम पाना चाहते हो वो पहले दूसरों को दें, सम्मान चाहिए तो सम्मान दें !

९) अपने से बड़ों का आदर करें, बुजुर्गों का सम्मान करें !

१०) अपने परिवार को, अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें वही आपकी असल पूंजी है !

११) अभिमान से बचें , पर मान कायम रखें !

१२) किसी को चोट न पहुंचाएं, न शब्दों से न ही अपने कर्मों से !

१३) अपने परिवार को अपनी ताकत बनाएं, उसको एक सूत्र में बांधे रखें !

१४) एक लीडर की तरह अपने परिवार का, अपनी टीम का नेतृत्व करें और सफलता का श्रेय अपनी टीम को दें !

१५) आप तभी सफल हैं ,अगर ऐसा आप सोचते हैं कोई  दूसरा नहीं !

सफलता की परिभाषा आप खुद लिखिए, तभी आप सफल हैं.... !






Comments

Popular posts from this blog

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !

संघर्ष ही जीवन है....हार मिथ्या है, संघर्ष करें....समर्पण नहीं !