आप भी अच्छे वक्ता बन सकतें हैं....!


आप भी अच्छे वक्ता बन सकतें हैं , किसी भी अच्छे वक्ता की ताक़त हैं :

१) अगर कुल्हाड़ी की धार तेज करने में आपने लम्बा समय लिया है तो किसी भी पेड़ को काटने में आपको कुछ ही मिनट लगेंगें, उसी तरह किसी भी topic पर presentation  को देने से पहले अगर आपका अभ्यास और उसकी तैयारी पूरी है तो उसी पर आपके presentation की सफलता निर्भर करेगी! आपका पेपर वर्क पूरा है तो आपका कॉन्फिडेंस पुरे presentation के दौरान बना रहेगा और यही कॉन्फिडेंस आपके पर्सेन्टेशन को सफल बनाएगा! 

२) श्रोताओं की नब्ज को पुरे प्रेजेंटेशन के दौरान पकडे रहें, उनको अपने topic में इन्वॉल्व करें उनकी भागीदारी वो भी पुरे दिल से की गई भागीदारी पर ही आपके presentation की सफ़लता निर्भर करेगी ! 

३) अपने presentation के दौरान कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करते रहे, लोगों को बांधें रखने के लिए आप कुछ नया कर सकतें हैं जैसे-presentation की शुरुआत में लोगों को बता दें की इस presentation में छिपे हुए कुछ प्रश्नों के जवाब आपको देने हैं जो आप उनसे  presentation के आखिर में पूछेंगें और हर सही जवाब पर उनको एक surprise गिफ्ट मिलेगा ! लोग पुरे presentation  को ध्यान पूर्वक सुनेंगें , presentation के आखिर में आप उन्हें बता सकतें हैं  की यह आपको presentation concentrate पूर्वक  सुनने के लिए किया गया था जिसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

४) किसी भी presentation या  topic का किंग हमेशा उसका content होता है और कोई नहीं, इसलिए बाकी मसालों से ज्यादा जरुरी है की आप के presentation में वजन हो !

५) अपने presentation के दौरान संयम रखें, लोगों को सुनने की कला सीखें, उनके प्रश्नों में ही उनके उत्तर होते हैं, किसी के तीखे सवालों से कभी भी विचलित न हों !

६) लोगों को हल्का करने के लिए बीच-बीच में कुछ मजेदार सवाल या जवाब उनसे करते रहें  !

७)  presentation एक  कला है ,  और आप एक कलाकार हैं यह स्टेज आपके लिए है, और  हजारों लोग  आपके पास कुछ पाने, कुछ हासिल करने आएं हैं, इसलिए उनको कुछ न कुछ जरूर मिलना चाहिए , निराशा नहीं आशा मिलनी चाहिए, मिलना चाहिए उनको एक रास्ता, एक मार्गदर्शन, एक रोशनी, एक मुस्कान, एक positivity  चाहिए..... इसी उदेशय के साथ आप लोगों के बीच जाएँ ! 






Comments

Popular posts from this blog

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !

संघर्ष ही जीवन है....हार मिथ्या है, संघर्ष करें....समर्पण नहीं !