आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !
आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं ! हार या असफलता कुछ और नहीं वह हमारे मन की एक दशा है, मन का एक विचार है एक नकारात्मक विचार इसके अलावा कुछ और नहीं, वह आपका मन है जो आपकी जीत और हार को परिभाषित करता है, आपने कुछ किया और आप नहीं जीत सके, आप अपने लक्ष्य को नहीं पा सके, आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच सके इसका मतलब यह नहीं है की आपका सब कुछ ख़त्म हो गया है ! इस शुरुआत और अंत के बीच का जो सफर आपने तय किया उस सफर ने आपको बहुत कुछ सिखाया होगा और उस सफर में आपने बहुत कुछ पाया भी होगा और वह जरुरी नहीं जीत हो लेकिन आगे आने वाली जीत का बीज तो जरूर डाल गया होगा, हर सफर का अंजाम जरुरी नहीं है की मंजिल ही हो लेकिन हर सफर एक मंजिल की नींव जरूर तैयार करता है जिसे देर सवेर आप पा ही लेते हैं ! मतलब "Either you Win or You Learn" इसके अलावा इस जीवन में कुछ भी नहीं है और अगर आप सोचते हैं की है तो वह मिथ्या है, यथार्थ नहीं ! आपने शुरुआत की आपने अपने अंदर एक विचार को पैदा किया, उसके बीज को बोया और उसके पौधे को सींचा अब अगर आप यह शुरुआत न करने की बजा...
Comments