हमेशा ध्यान रखना कि जरा हट कर चलोगे तो दुनिया हटा कर देखगी....!


अगर किसी मकसद को पाना है , अगर किसी मंजिल को पाना है  तो अपना रास्ता खुद चुनो और उस रास्ते पर चलने का अंदाज भी आपका खुद का हो....बहुत बार आपको ऐसा लगेगा कि जिस रास्ते को आपने चुना है,  जिस मंजिल की तरफ आप बढ़ रहें हैं..... उसको गलत साबित करने के लिए आपके  आस-पास की सारी कायनात लगी होगी !

यही वह वक्त है जब आप समझ लेना की आपका रास्ता सही है, आपकी मंजिल नजदीक है...... 

लोग आपके पीछे से बातें कर रहे हैं तो घबराने की रत्ती भर भी जरुरत नहीं है क्योंकि इसका मतलब है कि आप उनके आगे हैं...... और सदा उनसे आगे ही रहने वाले हैं !

कहतें है कि सफल लोग कुछ अलग नहीं करते, पर किसी भी काम को अपने अलग अंदाज में करते हैं,  यही उनकी सफलता का राज़ है , क्योंकि उनका अपना अलग ही अंदाज है,  हमेशा ध्यान रखना कि जरा हट कर चलोगे तो दुनिया हटा कर देखगी........आपका अनुसरण करेगी, लीक से हट कर चलें, अपने अंदाज में चलें, आत्मविश्वाश में चलें, रास्ते सदा सच्चाई के और अच्छाई के चुनें,आपकी जीत  सुनिश्चित है !




Comments

Popular posts from this blog

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !

संघर्ष ही जीवन है....हार मिथ्या है, संघर्ष करें....समर्पण नहीं !