मुस्कराहट की आहट, जबरदस्त है एक बार कर के तो देखिए !
मुस्कान से बड़े से बड़ा इलाज संभव है, यह इलाज करती है आपके दर्द का और यह इलाज करती है सामने वाले के मर्ज का, मुस्कान आपके चेरहे की आपको हल्का करती है और सामने वाले को आपकी तरफ आकर्षित करती है, मुस्कुराते हुए चेरहे किसे अच्छे नहीं लगते, इसलिए सदा मुस्कुराइए !
मुस्कुराने के लिए किसी मुहर्त का इन्तजार न करिए- मुस्कुराइए तब भी जब दर्द आपका चरम पर हो, दुःख चरम पर हों, परिस्थितियां आपके प्रतिकूल हों, जब रास्ते सारे बंद होते से लगें, रात का अन्धकार अपनी पराकाष्ठा पर हो,कदम लड़खड़ाते से लगें, अपने मुहं फेरते से लगें, मंजिलें ओझल सी होती लगें, रास्ते कठिन होने लगें......तब, मुस्कुराइए अपनी सबसे जबरदस्त मुस्कराहट दें, और अपने आप से कहें की सब कुछ ख़त्म होने को है पर मेरी मुस्कान अभी जिन्दा है.... !
जी हाँ, इन सभी परिस्थितियों से अगर आपको कोई बाहर निकाल सकता है तो वह है आपकी मुस्कराहट, इसमें बहुत ताकत इसका इस्तेमाल करके तो देखिये उपरोक्त सभी परिस्थितियां छोटी लगने लगेंगीं !
नहीं होती आवाज इसकी, बस एक बार चेहरे पर भर के तो देखिए !
Comments