सफलता यूँ ही नहीं मिलती, उसके लिए कुछ हट कर करना पड़ता है !
अगर जीवन में सफल होना चाहतें है तो सफलता के कुछ मोती हैं, किन्तु इनको एक माला में, एक सूत्र में पिरोने का काम आपका है:
१) "मैं " से आगे भी जिंदगी है , "मैं" से "हम" का सफर इसी वक्त शुरू करिए !
२) मंजिल मिलने की कोई गारंटी नहीं है लेकिन सफ़र ज़ारी रखना, हीरे न भी मिलें तो कोई बात नहीं पत्थर में भी भगवान् बसता है !
३) सफ़र में सब एक ही मिट्टी के माधो नहीं मिलेंगें, कुछ पत्थरों से भी सिर फोड़ना पड़ेगा लेकिन इससे बेहतर है कि उनको नज़रअंदाज़ कर साइड से निकल जाएँ !
४) आपकी मुस्कान बहुतों को खटकेगी, पर उनके लिए अपनी मुस्कान कभी मत छोड़ना.....कभी भी नहीं !
५) किसी को फॉलो करना कोई बुरी बात नहीं है पर लीडर बनने का प्रयास कभी मत छोड़ना, एक दिन आपके भी फॉलोवर होंगें !
६) मौन की गूंज जबरदस्त है-अपने शब्दों का सही चयन, सही समय पर करें !
७) तूफानों में अपनी रफ़्तार कम करें, क्योंकि तूफ़ान का थमना तो तय है पर उससे भिड़ना मूर्खता है !
८) आपकी पहचान हमेशा दो चीजों से होगी-आपके शब्दों से और आपके कर्मों से, इसलिए दोनों पर सच्चाई की लगाम कस कर रखना !
९) "हार" को उल्टा करने पर "राह" बनती है, इसलिए जब कभी भी हार नज़दीक हो तो याद रखना कि कोई राह जरूर निकलेगी !
१०) हमेशा ध्यान रखना, अकेले मोतियों की कोई कीमत नहीं है, किन्तु जब हर मोती एक माला का रूप ले लेता है तो वह अनमोल हो जाता है !
Comments