काम है तो नाम है और नाम है तो काम है....!
काम से कभी घबराना मत, क्योंकि काम होगा तो ही नाम होगा......!
और जब नाम होगा-तभी तुम्हारे पास काम होगा,
यानी काम है तो नाम है, और नाम है तो काम है,
न काम होगा न ही नाम होगा और न नाम होगा तो न ही तुम्हारे पास कोई काम,
कोई भी काम मुश्किल तब तक नहीं होता, जब तक की हम उस काम को मुश्किल न बना दें,
पहला- हमारे काम को करने का तरीका किसी भी काम को कठिन या आसान बनाता है, और
दूसरा- किसी भी काम को करने या उसके पूरा होने से पहले उसके परिणाम की चिंता,
यह दो ऐसी बातें हैं जो काम का अंजाम तय करतीं हैं, और वह भी उसके शुरू या कहें पूरा होने से पहले,
कोई भी काम नामुमकिन नहीं है, हमारा नजरिया उसको मुमकिन या नामुमकिन बनता है ,
कभी भी किसी काम की शुरुआत 'न' से न करिए, क्योंकि 'न' की नींव पर सफलता की इमारत कभी खड़ी नहीं हो सकती,
सफल व्यक्ति कोई अनोखा काम नहीं करते बल्कि लोगों के 'न' किये गए काम को समय पर पूरा करते हैं और 'न' शब्द उनकी किताब में नहीं होता,
मौके बार-बार नहीं मिलते पर उन मौकों को सही समय पर पकड़ना और उन्हें पूरा करना ही सफलता की निशानी है,
आपका सही तरीके से पूरा किया गया काम, आपके नाम को देर तक और दूर तक रोशन करेगा, जो आपके साथ आज भी है और आपके बाद भी चलेगा,
इसलिए हमेशा याद रखियेगा की आपका नाम, आपके काम से ही जाना जाएगा !
Comments