जो आपके हिस्से का है, वो आपके पास दौड़ कर आएगा !
जो आपके हिस्से का है, वो आपके पास दौड़ कर आएगा और जो आपके हिस्से का नहीं है वो आपके दौड़ने पर भी आपके पास कभी नहीं आएगा !
कहने का मतलब यह है की सरलता और सौम्यता के साथ जियें, जो तुम्हारे पास है वही सिर्फ तुम्हारा है....उस क्षण में भगवांन की दी हुई उससे ज्यादा खूबसूरत चीज कुछ नहीं हो सकती, उसका भरपूर आनन्द लीजिये और उस खुदा का शुक्रिया अदा करें जिसने आपको इस काबिल समझा जिसके आप हकदार हैं !
उसके पास यह, फलां के पास वो.... छोड़िये यह सब, दोस्तों जिंदगी इससे कहीं बहुत ऊपर है, अपनी छोटी से छोटी खुशियों का बड़े से बड़ा उत्सव मनाएं, जो आपके पास है वो किसी और के पास नहीं है , इसलिए दूसरों के पास क्या है उस पर ज्यादा गौर न करें और अपना सफर, अपनी मंजिल तक जारी रखें, बजाये बीच में भटकने के....!
अपने जीवन को किसी भी चीज को पाने की चाहा में कभी भी जटिल न बनाएं, सरलता आपके जीवन का सबसे बड़ा हथियार हो जो किसी को घायल न करे बल्कि मिसाल क़याम करे, हमेशा ध्यान रखना की इस संसार में व्यक्ति की पूजा कभी नहीं होती लेकिन उसके व्यक्तित्व को सदा पूजा जाता है उसके साथ भी और उसके बाद भी, इसलिए अपने को, अपने बेशकीमती समय को बड़ा व्यक्ति बनाने से ज्यादा ध्यान अपने व्यक्तित्व को बड़ा करने में लगाएं-यही जीवन का मकसद हो, और जीवन की सार्थकता यही होगी, बाकी सब इस धरा का......धरा पर धरा रह जाएगा !
जो तेरे हिस्से का है तेरे हिस्से ही आएगा,
अगर ख़ुशी है तेरी तो गम भी तेरे हैं,
किश्तियाँ डगमगाएँगी, लेकिन तय है किनारा भी आएगा !
Comments