किश्तियाँ समंदर में हों तो आगे ही बढ़ना...पीछे की तरफ वापसी ज्यादा लम्बी और कठिन होगी !
किश्तियाँ समंदर में हों तो आगे ही बढ़ना...पीछे की तरफ वापसी ज्यादा लम्बी और कठिन होगी !
आप एक सन्यासी नहीं……,
अपितु एक पारिवारिक व्यक्ति हैं, जिसका भरा-पूरा परिवार
है- बच्चे हैं, पत्नी है, माता-पिता हैं, भाई-बहन हैं और आपकी पारिवारिक किश्ती एक
बार जब समुन्दर में उतर गई, तो उसको पीछे की और मोड़ने या फिर बीच मंझधार में छोडना
आपको कतई भी शोभा नहीं देता ! आपको अब आगे ही बढ़ना ही होगा अपने किनारे को पाने के
लिए, अपने अपनों को मंजिल तक पहुँचाने के लिए, सफर के इस दौर का आन्नंद लें, इसमें
भाग लें- न की इससे भाग लें !
कुछ न करना जितना कठिन है उससे कहीं आसान है कुछ
कर गुजरना, इसलिए कुछ न करने का कठिन प्रयास न करें, धाराओं के विपरीत न चलें,
बल्कि धाराओं के साथ चलें या फिर धारों को अपनी तरफ मोड़ने का जज्बा रखें, किनारे जरुर
मिलेंगे !
आपकी नजर उतना महत्व नहीं रखती जितना की आपका
नजरिया, कहा भी गया है-
किश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं, दिशाएँ बदलिए किनारे बदल जायेंगे,
नज़ारे बदलने की जरुरत नहीं दोस्त, बल्कि नजरिया बदलिए नज़ारे बदल जायेंगे !
सफर कठिन जरुर होगा, मुश्किल भी जरुर होगा लेकिन
उस पर चलना कतई भी नामुमकिन नहीं है, अपनी सोच को सकारात्मक रखिये बस.....!
में ऐसा नहीं कहता की जीवन भर आपकी झोली या आपके विचार
सकारात्मक ही रहेंगें बहुत सी बार आपको लगेगा की समुन्दर का तूफ़ान आपकी किश्ती से
ज्यादा ताकतवर है, किनारे ओझल से होते प्रतीत होंगें, आपकी रफ़्तार रूकती सी लगेगी किन्तु
यही वह वक्त होगा जब आपको कायम रहना होगा अंधेरों के हटने का तूफानों के थमने का
इन्तजार करना होगा, और उनके रुकने के बाद ही आगे बढें!
इस सफर में अगर कोई भी एक गिरने लगे तो तुम उसका
हाथ थाम लेना, ताकि जब तुम गिरने लगो तो अनेकों हाथ तुम्हे थाम सकें !
माना की मेरे क़दमों का दम निकलेगा,
माना की अँधेरे रोशनी से मजबूत होंगें,
पर फिर भी सफर जारी रखना,
इसलिए नहीं की मंजिल तुम्हारी साथी है...,
बल्कि इसलिए की, त्तुम्हारे साथी ही तुम्हारी मंजिल हैं !
बंधन मुक्त हों, उन्मुक्त हों....!
Comments