नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...
एक नई सुबह.... एक नई सोच....एक नया सवेरा...और फिर एक नया सफर,
सब बदलेगा-अगर खुद बदलोगे , किसी को बदलने की जरुरत नहीं अपने आप को बदलिए, सब नया सा लगेगा हर गलत चीज सही लगेगी, हर अंधेरों में उजाले की किरण दिखेगी और हर रात के बाद का सवेरा जरुर नजर आएगा....!
अगर सच्चे हैं, मन के साफ़ हैं तो आपको कतई भी किसे से डरने की, किसी के प्रमाण-पत्र की जरुरत नहीं है, बस अपना लक्ष्य निश्चित रखें और अपना सफर जारी रखें !
अपने लक्ष्य पर नजर रखें, और अपनी नजरों में अपना लक्ष्य रखें, क्या खोया से ज्यादा जरुरी है की तुमने क्या पाया है, न खोने का गम करें...जरा उड़ने का प्रयत्न हम करें, रास्ते छोटे और मंजिल नजदीक लगेगी, भीड़ बहुत दिखेगी लेकिन भीड़ से हट कर चले, अपने आस-पास से कदापि भी विचलित न हों !
जीवन में हमेशा अपनी सोच, अपने रास्ते और अपनी मंजिल हमेशा नई रखें...और आगे बढ़ें !
Comments