शब्द जीवन की अगर पतवार हैं, तो शब्द तलवार भी हैं !




शब्दों का जीवन में बड़ा ही महत्व है- 
शब्द आपके जीवन की अगर पतवार भी हैं तो शब्द तलवार भी हैं !
यह आप पर निर्भर करता है की आप इसका पतवार के रूप में इस्तेमाल कर अपने जीवन की नईया को किनारे लगाना चाहतें हैं या फिर इसका तलवार के रूप में इस्तेमाल कर या तो खुद शहीद हो जाना चाहतें हैं या फिर किसी और को शहीद बनाना चाहतें हैं, “शब्द” इस दुनिया का सबसे ताकतवर “शब्द” है जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है, इसलिए कहा भी गया है पहले तोलो फिर बोलो, क्योंकि शब्दों के तीर एक बार तरकश से निकल गए तो वापिस नहीं लिए जा सकते, इसलिए इन तीरों का इस्तेमाल जरा संभल कर कीजिएगा, क्योंकि आप और आपका व्यक्तित्व इन्ही शब्दों की नींव पर टिका है, नींव जितनी मजबूत होगी इमारत भी उतनी ही मजबूत और सुंदर होगी !
शब्द.....
अगर फूल की तरह हैं तो किसी को मुस्कान देंगें
और अगर कठोर हैं पत्थर की तरह तो नुक्सान देंगें !
आप एक धागे के समान हैं और आपके शब्द - मोती समान, इनको जितना सलीके से आप एक-एक कर पिरोते जायेंगें तो आप पायेंगें की आपके सुंदर व्यक्तित्व की खूबसूरत माला आपके सामने होगी, जिसको हर तरफ से तारीफ़ मिलेगी, जिसको हर कोई अर्पण करना चाहेगा, अपनाना चाहेगा इसलिए शब्दों का अनमोल मोतियों की तरह इस्तेमाल करें और एक-एक मोती की..... एक-एक शब्द की कीमत समझें !
शब्द आपके व्यक्तिव का आइना हैं, इनका उतना ही इस्तेमाल करें जितनी की इनकी जरूरत है, जरुरत से ज्यादा बोले गए शब्द आपको और आपकी बातों के वजन को कम कर सकतें है, कम शब्दों में आप जितना अधिक व्यक्त कर सकें इसकी कला आपको सीखनी होगी, क्योंकि बहुत सी बार आपकी जीत आपके शब्दों पर टिकी होती है और सही समय पर कहे गए शब्दों पर ही आपकी हार या जीत निर्भर करती है !
इतिहास गवाह है की जब-जब, जहाँ-जहां शब्दों का गलत इस्तेमाल हुआ है, वहाँ किसी का भला नहीं हुआ अपितु नुक्सान ही हुआ है, जी हाँ वह शब्द ही हैं जिनके कारण-रिश्ते बिखरते जातें हैं बनने से पहले.....और जिंदगी हिसाब मांगती है चलने से पहले !
यह शीशे की काया है, न सजने, न संवरने के लिए,
शब्दों का एक कंकर भी काफी हैं, इसको बिखरने के लिए !
शब्दों का सम्मान करें और जिनके लिए इनका इस्तेमाल हो उनका भी सम्मान करें, न ही इनमें तुम्हारा अभिमान छलके और न ही कभी इनके कारण तुम्हारा मान छलके....!


Comments

Popular posts from this blog

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !

मन बहुत ही चंचल है इसे बांधें रखें, अपने काबू में रखें..और अपने बाकी बंधन खोल दें !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !