किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार,
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार,
जीना इसी का नाम है......!
जी हाँ, किसी की मुस्कराहट पर मर-मिटने
में रत्ती भर भी नुक्सान नहीं है, और आप की मुस्कराहट पर भी कोई मरे इसमें भी कोई हानि
नहीं है...!
जिंदगी बहुत छोटी है और बेशकीमती भी है
इसलिए “मुस्कुराइए” क्योंकि आपकी मुस्कराहट का इन्तजार बहुतों को है......और बेसब्री
से है क्योंकि वो उनको सुकून पहुंचाती है, उनके चहेरे को मुस्कान देती है, उनको जीने
की राह दिखाती है....इसलिए मुस्कुराइए और सिर्फ मुस्कुराइए और औरों को भी मुस्काने दें !
अगर आप किसी चेहरे चहेरे को मुस्कान देना
चाहते हो तो उसके दर्द के हिस्सेदार बन जाएँ, उसका दुःख, उसका दर्द, उसके कष्ट कम
हो जायेंगें, कहतें हैं दुःख बांटनें से कम होता है, इसलिए आगे बढ़ कर दूसरों के
दुःख में हिस्सेदार बनें !
अगर किसी को कुछ अच्छा देना ही है तो
अपना प्यार दीजिए, अपना दिल दीजिए शायद उसको सुकून मिले, अपना एक हमसफ़र मिले जो उसके
सफर को उसकी मंजिल में तब्दील कर सके !
कोई बो रहा बीज वैर के,
और कोई बो रहा प्यार के
,
कोई हार गया "द्वेष" में भी जीत कर,
और कोई जीत गया "प्यार" में भी हार के....!
जी हाँ.......”जीना” इसी का नाम है,
आप हर रोज जीतें हैं, पर एक बार-असल में “जी” कर तो देखिये....!
Comments