"नमन"

नम हर आँख है.....,

जल रही है वादियाँ, चीड़ भी हैं जल उठे,
अंधेरों से लड़ते-लड़ते, बुझ गए  चिराग हैं,
टूट गई हैं चूड़ियां और माँ भी स्तब्ध है,
जल गए ख़्वाब सब...बेटी पूछती यह कैसी आग है ! 

हर "जान" की कीमत होती है....,
हर "कीमती" जान है,
इसका "गुनहगार" कौन है,
मांग रही है "बदला" शहादत,  
और गूंज रहा "मौन" है !


जो चला गया कितने अरमान समेटे था,
और जो रह गए वो भी कितने अरमान समेटे थे,
इन अरमानों का हिसाब कौन देगा,
जो चले गए वो अधूरे रह गए और
जो बचे हैं वह आंसुओं में बह गए.....,

"नमन हर उस वीर को, 
जो झुका नहीं, झुका गया शमशीर को...."

Comments

Popular posts from this blog

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !

संघर्ष ही जीवन है....हार मिथ्या है, संघर्ष करें....समर्पण नहीं !