‘Husband’ और ‘Wife’ की जोड़ी अगर एक ‘Broadband’ और दूसरा ‘Wi-Fi’ की तरह काम करे तो अपना घर-परिवार बहुत अच्छी तरह से चला सकतें हैं !


‘घर’ एक ‘मंदिर’ कि तरह होता है लेकिन तभी, जब आप घर के हर सदस्य की भगवान कि तरह पूजा करतें हैं, उनका बखूभी ख्याल रखतें हैं, चाहे वो घर के बड़े-बुजुर्ग हों या फिर बच्चे हों सबको साथ लेकर चलने कि कला अगर आप में है तो आपका ‘घर’ वाकई में एक ‘मंदिर’ है अन्यथा नहीं !

घर को मंदिर बनाने के दो अहम किरदार हैं - पति और पत्नी, यानि हसबैंड और ‘वाइफ’ जी हाँ, ‘Husband’ और ‘Wife’ की यह जोड़ी अगर एक ‘Broadband और दूसरा Wi-Fi की तरह काम करे तो अपना घर-परिवार, अपना और अपनों का जीवन बहुत अच्छी तरह से चला सकतें हैं !

Broadband’ क्या है, जी हाँ Broadband का मतलब है की एक उच्च क्षमता की तकनीक जो की अलग-अलग फ्रीक्वेन्सी का इस्तेमाल कर एक समय में ज्यादा से ज्यादा सिग्नल या मेसेज एक साथ ट्रांसफर कर सके, Husband का भी घर में, परिवार में यही रोल होना चाहिए एक broadband की तरह वह भी पूर्ण सक्षम होना चाहिए, उसमें भी उच्च क्षमता होनी चाहिए की घर के अलग अलग विचारधारा, अलग-अलग frequency के लोगों को एक साथ ले कर, उनमें  तालमेल बनाकर चले और उनमें आपसी सामंजस्ये बनाए रखे, घर व परिवार  के लिए ज्यादा से ज्यादा काम एक साथ कर सके और अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों के मुताबिक़ उनको लेकर आगे बड़े और अपनी मंजिल तक पहुंचाए, यही रोल घर में एक Husband का होना चाहिए-एक band जो बहुत ही broad हो, जिसकी सोच बड़ी हो, broad हो और कार्य करने की क्षमता भी बड़ी हो, जो अनगिनत frequency के सदस्यों को अपने में समेट कर सही राह दिखा सके !

‘Wi-Fi’ क्या है, Wi-Fi एक ऐसी सुविधा है जो की अलग-अलग उपकरणों को एक-दूसरे और इन्टरनेट द्वारा जोड़े रखती है बिना किसी तार के wireless तकनीक, जी हाँ, ‘Wife’ का रोल भी एक ‘Wi-Fi’ की तरह होना चाहिए एक कुशल गृहणी, एक कुशल और comfort  व्यक्ति जो एक दायरे में सभी को एक साथ जोड़े हुए हो, सबके बीच एक अटूट रिश्ता कायम रखे और वह एक ऐसा सूत्र हो जो परिवार के मोतियों को बिखरने न दे एक अदृश्य सूत्र जिसमें शक्ति अपार हो, एक मजबूत स्तंभ हो, एक  wire less सूत्र जी हाँ जो दिखे नहीं पर जिसकी मजबूती जिसकी ताकत परिवार के सभी सदस्यों को एक-साथ जोड़े रखे, एक ‘Wi-Fi की तरह, जो सबमें तालमेल बनाए रखे सबके बीच संतुलन बनाए रखे, बाहरी और घर के भीतर, वह जोड़े रखे समाज को परिवार से और परिवार को समाज से यही रोल घर में एक Wife का होना चाहिए- घर के सदस्यों को एक अदृश्य पर एक मजबूत सूत्र में पिरोये रखने का ‘Wi-Fi’ की तरह !


Comments

Popular posts from this blog

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !

संघर्ष ही जीवन है....हार मिथ्या है, संघर्ष करें....समर्पण नहीं !