Always be broad-based, easily available and generalized in life....
किसी
भी सामान,
किसी भी वास्तु को अगर आप बाज़ार से खरीदना चाहतें हैं और आप चाहतें
हैं की वह आपको बाज़ार में आसानी से और सस्ते में उपलब्ध हो जाए तो इसके लिए आप को सबसे
जरुरी काम यह करना है की उस समान के Specifications broad based, easily available in open market और generalized होने चाहिएं ताकि सामान हमें आसानी से और कम दाम में उपलब्ध हो सके, यानि की
हमारा प्रयास निर्थक न हो बल्कि एक ऐसा प्रयास हो जिससे सामान को आसानी से पाया जा सके !
Broad based, easily available, very generalized यह ऐसी terminology है जो वस्तु-विशेष पर ही नहीं, व्यक्ति-विशेष पर भी पूर्णतया लागू होती है!
आप जितने Broad based होंगें उतने ही अधिक आप सुलझे हुए होंगें, आपके विचार, आपकी मानसिकता उतनी
ही खुली होगी, broad होगी ! आपकी क्षमता अपार होगी आपमें अपार लोगों को समेटने की कुव्वत होगी, आप सभी के प्रिये होंगें
और दायरों से बाहर जाकर सोचने की आपमें क्षमता होगी !
आप जितने Easily available होंगें उतने ही अधिक लोग आपसे जुड़े होंगें और आपसे जुड़ना चाहेंगें, आपसे
सम्बन्ध कायम रखना चाहेंगें, जिसे भी वक्त-बेवक्त जरुरत होगी आपको आसानी से approach कर सकेगा
आपसे मदद मांग सकेगा बिना संकोच आपको अपना समझ कर, आप सबके प्रिय होंगें और आपके
सब.....आप सहारा होगें हर किसी का क्योंकि आप easily available होंगें, जी हाँ किसी भी वक्त सभी
के लिए !
आप जितने Generalized होंगें उतना ही लोग आपको पड़ सकेंगें, समझ सकें....आपकी सीमा असीमित होगी, आपकी
सोच असीमित होगी, आप सब के लिए available होगें और आपके लिए सब available होगें !
आप,
सरल बनिए-कठोर नहीं,
तरल बनिए-ठोस नहीं...!
ताकि हर सांचाँ आपको अपना स्वरूप दे सके,
अपने में ढाल सके और आप उसमें ढल सकें !
अपने में ढाल सके और आप उसमें ढल सकें !
So, always be broad based, easily available and
generalized in your entire life, so that you belongs to each and every one and
they belongs to u….if you have such specifications or characteristics you will
be easily approachable, easily acceptable…. So always be broad based, easily
available and generalized in life and be happy.
Comments