सरल बनिए....!
सरलता स्वभाव में,
सरलता अभाव में,
सरलता व्यवहार में,
सरलता संस्कार में,
सरलता प्यार में,
सरलता कठिनाई में,
सरलता उंचाईं में,
सरलता गहराई में,
सरलता मुकाम में,
सरलता नाम में,
सरलता हर काम में,
सरलता रिश्तों में,
सरलता शब्दों में,
सरलता मौन में,
सरलता आरम्भ में,
सरलता अंत में,
सरलता रिश्तों में,
सरलता शब्दों में,
सरलता मौन में,
सरलता आरम्भ में,
सरलता अंत में,
सरल बनिए....,
सरल बनिए, कठिन नहीं....ताकि हर कोई आपको आसानी से पढ़ सके, समझ सके !
सरल बनिए, निष्ठुर नहीं......ताकि हर कोई आपको सुन सके और अपनी सुना सके !
सरल बनिए, कठोर नहीं..ताकि हर कोई आपके साथ निभा सके और अपना तुम्हें बना सके !
सरल बनिए, मुश्किल नहीं.....ताकि हर कोई हर कोई आपको मिल सके, आपके साथ चल सके !
सरल बनिए, अस्वीकार्य नहीं...ताकि हर कोई आपको पा सके और अपना सके !
सरल बनिए, अस्वीकार्य नहीं...ताकि हर कोई आपको पा सके और अपना सके !
सरल बनिए, ठोस नहीं....ताकि हर कोई हर कोई आपमें घुल सके, हर कोई आपको पचा सके !
सरल बनिए, जटिल नहीं....ताकि हर कोई आपके साथ मुस्कुरा सके, हँस सके-हँसा सके !
सरल बनिए, अस्पष्ठ नहीं...ताकि हर कोई आपके संग चले, अपनापन जता सके !
सरल बनिए, अनसुलझे नहीं....ताकि हर कोई आपको हल कर सके, सुलझा सके !
सरल बनिए, पेचीदा नहीं....ताकि हर कोई आपको अपना सके !
Comments