रब कहता है, "मेरे दरबार में यह currency नहीं चलती"!
रब कहता है, "मेरे दरबार में यह currency नहीं चलती",
नहीं चलती, तो मतलब नहीं ही चलती !
इसका मतलब, इसका मतलब साफ़ है रब के पास अपना सफर पूरा कर जाने से पहले सारी उम्र जो आपने जोड़ा होगा, बहुत कुछ बचाया होगा, बहुत कुछ इकठ्ठा किया होगा लेकिन इतना सब बचाने और जोड़ने के बाद जब आप रब के दरबार की तरफ प्रस्थान करेंगें तो वहां आपको खाली हाथ ही जाना होगाआपके साथ-आपके हाथ कुछ नहीं जाएगा, जो भी जोड़ा होगा जो भी बचाया होगा उसे दूसरों के लिए छोड़ कर खाली हाथ ही वहां पर जाना होगा क्योंकि रब कहता है की दोस्त नीचे की currency रब के दरबार में नहीं चलती !
जोड़िये, बचाइए.... पर अपनी इच्छाओं को, अपनी जरूरतों का, अपने अरमानों का गला घोट कर नहीं, आप जो कमा रहे हैं उसे अपने और अपनों पर खर्च करना भी सीखें, अपनी इच्छाओं,अपने अरमानों पर दिल खोल कर खर्च कीजिये क्योंकि जो कमाया है, उसका अगर आनंद ही नहीं लिया तो कमाने का कोई फ़ायदा नहीं है और ऐसा न हो की वक्त निकल जाए और बाद में आपको अफ़सोस रह जाए की कमाने के, ज्यादा पाने के चक्कर में जिंदगी को तो आपने जिया ही नहीं...!
अपनी ताकत, अपनी शक्ति जोड़ने और बचाने की बजाए इसमें लगाएं की जिनके लिए आप इकट्ठा कर रहे हो यानी अपने बच्चों के लिए, अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए उनके लिए जोड़ने की बजाए उनको इस काबिल बनाएं, उनको ऐसी शिक्षा और संस्कार दें की वह अपने पैरों पर खड़े हो सके अपने लिए कमा सके अपना जीवन-यापन कर सकें, न की जोड़ी गई सम्पति की बैसाखियों पर वह खड़े हों क्योंकि ऐसा न हो जब जुड़ी हुई सम्पति समाप्त हो, ख़त्म हो और बैसाखियाँ टूटें तो वह जमीन पर न गिरें !
अपने बच्चों को इस काबिल बनाये की वह अपना और अपने बच्चों का सही तरह से जीवन-यापन कर सके, न की किसी भरोसे, किसी सहायता के मोहताज हों !
इसलिए अपनी जोड़ी हुई currency का इस्तेमाल करिए, फिजूल नहीं पर अपने अरमानों को जरूर पूरा कीजिये अपने जीवन के इसी सफर में, ऐसा न हो की रब के दरबार में सब इकट्ठा कर जब उसके दरवाजे पर पहुंचें तो वह आपको तो अंदर जाने दे पर आपकी अमानत किसी और के लुटाने के लिए छोड़ दे !
जोड़िए, इकठ्ठा कीजिए पर अपने अरमानों को दबा कर नहीं,
और अंत में जब पीढ़ियां लुटा दें अमानत आपकी, तब लगे आपको अपनी गलती,
तुम क्या लाए थे और क्या साथ ले जाओगे 'रब' के दरबार में,
क्योंकि रब कहता है "मेरे दरबार में यह currency नहीं चलती...."!
Comments