सफल जीवन के दस सफल मंत्र-१
सफल जीवन के दस सफल मंत्र-१ :
१) अपने परिवार को भरपूर समय दें, उनके बीच क्वालिटी समय बिताएं वही आपकी शक्ति का असली और सबसे बड़ा स्त्रोत हैं !
२) दिन में कम से कम आधा घंटा जरूर ध्यान या प्राणयाम करिए, यह आपके अंदर की आक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है और आपको नई ऊर्जा प्रदान करता है !
३) हमेशा सकारात्मक लोगों के साथ रहे, नकारात्मक व्यक्तियों से दूरी बना कर रखें और सकारात्मक बनें रहें, अपनी सोच अपना कार्य सकारात्मक रखें परिणाम स्वतः ही अच्छा होगा !
४) आप ही अपने सबसे अच्छे और सच्चे मार्गदर्शक हैं, लोगों की और दूसरों की बातें सुनें जरूर पर अपने निर्णय स्वंय लें क्योंकि यह आप जानते हैं की आप के लिए क्या सही है और क्या गलत किसी के हाथ अपना रिमोट न दें !
५) आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपके बच्चे हैं वही आपका भविष्य हैं इसलिए उनको वर्तमान में अपना समय, अच्छे संस्कार, सही राह और उचित मार्गदर्शन जरूर दें !
६) अपने काम अपने कर्मक्षेत्र के प्रति हमेशा वफ़ादार रहें और दिए गए कार्यों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाएं !
७) अपनी पूंजी का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों मैं बांटें या किसी भलाई के कार्य में लगाएं क्योंकि सबसे बड़ा सुख देने का सुख है !
८) अच्छे विचार, अच्छी पुस्तकों, अच्छे लेख जरूर पड़ें और जितना हो सके जीवन में उन पर अमल भी करें !
९) अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अपना खान-पान और दिनचर्या संतुलित रखें, 'पहला सुख निरोगी काया, क्योंकि जब तक सांसें तभी तक साया' !
१०) रात को सोने से पहले अपने इष्ट-देवता को मन ही मन धन्यवाद दें कि 'उसने आपको आज का एक सुन्दर और बेहतरीन दिन दिया और वह कल का दिन इससे भी खूबसूरत दे' !
Comments