सफल जीवन के दस महत्वपूर्ण मंत्र-२


सफल जीवन के दस महत्वपूर्ण मंत्र-२  :

१) अपना बेस्ट देने के चक्कर में, ऐसा न हो की अपना बेटर भी न कर पाएं, इसलिए बेहतरीन के प्रयास से अच्छा है की अपनी तरफ से बेहतर करें !

२) हरदम 'हाँ' से बचें और 'न' का इस्तेमाल अपने जीवन में सही समय पर और सही मात्रा में करें !

३) अपनी बात को कम शब्दों में रखना सीखें और हर दायरे में आपके शब्द हों और हर शब्द का अपना दायरा हो !

४) खुश रहने को अपनी आदत बनाएं, मज़बूरी की नींव पर आपकी ख़ुशी की इमारत कभी न खड़ी करें अपने लिए ख़ुशी को बाहर तलाशने की बजाए अपने भीतर तलाशिए !

५) आप क्या हैं, आप कौन हैं आप को किसी के प्रमाण की जरुरत नहीं है, अपने लिए किसी और के प्रमाण-पत्र का इन्तजार नहीं करिए आपकी पहचान, आपका काम आपके अलावा किसी और के प्रमाण पत्र का मोहताज़ नहीं हो !

६) अपने "मैं" को अपनी चप्पल की तरह बाहर रख कर अपने मंदिर रूपी 'घर' और 'कार्यक्षेत्र' में प्रवेश करें, आपका अहम् सिर्फ एक वहम है यतार्थ नहीं !

७) आप खुशनसीब है की आपका एक परिवार है और आपके परिवार को भी अपने होने की खुशनसीबी  का एहसास  होने दें यही आपकी असल ताकत है !

८) किसी को आपके शब्दों के बाण कभी न चुभें !

९) अपने बच्चों से कुछ न कुछ जरूर सीखें, कम से कम बचपन क्या है उसको समझे और बड़े होने से बचें !

१०) नकारत्मक बातों को बात बार दोहराने और उस पर कोमा लगाने की बजाए उसको पूर्णविराम लगा दें !

Comments

Popular posts from this blog

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं….हारते नहीं !

कल कभी नहीं आता....अगले दिन फिर वो आज बन जाता है कल नहीं रहता !

संघर्ष ही जीवन है....हार मिथ्या है, संघर्ष करें....समर्पण नहीं !